संरक्षक
प्रदेश अध्यक्ष
महामंत्री
व्. उपाअध्यक्ष
कोषाअध्यक्ष
सांगानेर त. अध्यक्ष
संस्था द्वारा हर वर्ष समाज में अविवाहित युवक-युवतियो का परिचय सम्मेलन करके सेकडों रिस्ते करवाये गये।
संस्था द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
संस्था द्वारा समाज के बच्चो के द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम, सिगिंग आदि कार्यक्रमों का आयोजन करवाये गये।
संस्था द्वारा समाज में सामुहिक गोठ का आयोजन करके समाज में व्याप्त कुरीतियों को दुर करने हेतु प्रचार-प्रसार किया।
संस्था द्वारा समाज में उत्कर्ष कार्य करने वाले व्यतियों एवं समाज में अधिक सहयोंग करने वालो का विषेश सम्मान किया गया।
वर्ष 2016-2017 में युवक-युवतीं परिचय स्मांरिका का प्रकाशन किया गया।
समाज में बढते हुए बाल-विवाह को रोकना।
समाज में बढते हुई दहेज प्रथा, कुरीतिया दुर करने एवं समाज मे फिजूल खर्चा का रोकने, व नशा प्रवृति की रोकथाम के लिए कार्य करना।
दुर्घटनाओ से पीडित परिवारो की सहायता के लिए सरकार से सहायता दिलाने का प्रयास करना।
समाज में विवाह योग्य युवक-युवतियो का परिचय सम्मेलन एव सामुहिक विवाह करवाना।
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करना।
युवाओ के समुचित विकास के लिऐ विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम का प्रबंध एव संचालन करना व विचार गोष्ठिया आयोजन करना।
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं समाज में उत्कर्श कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान करना
समाज में महिलाओ एव पुरूषो को कानूनी विधि जानकारी देना एवं नियुत्क सहायता उपलब्ध करवाना
समाज में सास्ंक्रतिक, खेलकुद, लोकउत्सव इत्यादि प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाना एवं शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना स्वास्थ्य से सम्बंधित निशुल्क शिविर लगवाना