आदरणीय बन्धुओं,
बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि प्रान्तीय बैरवा प्रगति संस्था, जयपुर, राजस्थान के द्वारा जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में दिनांक 14 मई 2017 को बैरवा समाज का युवक- युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सम्पूर्ण राजस्थान एवं दिल्ली से समाज के युवक-युवती एवं उनके परिजन शामिल हुए। आप सभी के सहयोग से ‘‘द्वितीय बैरवा युवक-युवति परिचय स्मारिका 2017’’ के प्रकाशित होने पर कोटि-कोटि बधाई। विगत में भी प्रान्तीय बैरवा युवा संस्था के अध्यक्ष पद पर रहते हुए सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में अनेक तरह के रचानात्मक कार्य 12 वर्षो तक समाज हितार्थ विभिन्न गतिविधियों के सफल आयोजन किये। जिनमें प्रमुख निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन, बैरवा समाज की परिचय निदेशिका का विमोचन समारोह, रक्तदान शिविर, परिचय सम्मेलन, प्रतिभावन छात्र-छात्रओं का सम्मान समारोह विचार गोष्ठी एवं स्नेह मिलन समारोह व अभिनन्दन समारोह, गोठ आदि के सफल आयोजन किये। इस संस्था से जुडे सभी सम्मानित सदस्यों को समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन को सफल बनाने पर एवं स्मारिका में सहयोग करने पर सभी कार्यकर्ताओं एवं समाज बंधुओं का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद देता हूँ।
हम आगे भी समाज के सहयोग से संस्था द्वारा द्वितीय बैरवा परिचय निदेशिका का कार्य प्रारम्भ कर दिया जिसमें जयपुर के सभी वार्डो के प्रत्येक परिवार का विवरण प्रकाशित किया जायेगा इससे पुर्व में भी प्रान्तीय बैरवा युवा संस्था के पद पर रहते हुये सन् 2005 में 500 पृष्ट की प्रथम बैरवा परिचय निदेशिका का प्रकाशन किया गया था जिसका विमोचन तत्कालिन राज्य मन्त्री बाबूलाल वर्मा (वर्तमान राजस्थान के केबिनेट मंत्री) पूर्व सांसद द्वारका प्रसाद बैरवा, पूर्व न्यायाधीश आर.के. आकोदिया, श्री आर.के. वर्मा वर्तमान सांसद राज्यसभा, पूर्व विधायक श्री लादूराम सुलानिया द्वारा पिंकीसिटी प्रेसक्लब में किया गया था। अंत मे मैं मेरे सभी सहयोगियों और संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं एवं समाज के नव पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ
साधुवाद !
आपका स्नेही
महेश धावनिया
अध्यक्ष